स्वास्थ्य शिविर 8 मार्च को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शाश्वत धाम लछमोली में आगामी 8 मार्च को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में एम्स ऋषिकेश के डॉ. द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोड़ा ने बताया कि स्वामी आदित्यानंद महाराज एवं सत्यानंद महाराज की पहल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि स्वास्थ्य शिविर को कृष्णा लोक ट्रस्ट द्वारा एवं गढ़वाल विवि के समाज शास्त्र एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों के अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।