डाडामंडी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 558 ने उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत डाडामंडी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का 558 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस दौरान ग्रामीणों को निशल्क दवाएं भी वितरित की गई।
गेंद मेले से पूर्व रविवार को ग्राम जमेली निवासी सतीश काला की ओर से ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया गया था। शिविर में जमेली, बैरगांव, डुडेंख, सैंज सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। डाडामंडी गेंद मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों ने नेत्र, हड्डी, पेट सहित अन्य प्रकार की स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सकों ने मरीजों को बीपी, हार्टअटैक व अन्य बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए गए। इस मौके पर सुभाष देवरानी, राजेश रावत, सूरज रावत, राजेश तोमर, शुभम, अंकित, प्रदीप रौथाण, राहुल रावत आदि मौजूद रहे।