श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के चौरस परिसर स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में अमृत काल विमर्श विकसित भारत @2047 को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर भारत में स्वास्थ्य: आयुष्मान भारत और कोविड टीकाकरण को लेकर बतौर मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर देश भर में खुल रहे हैं, जिससे लाखों लोगों का इलाज मुफ्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समक्ष सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य एक चुनौती के रूप में है। 2047 में जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा होगा तो देश का कोई भी क्षेत्र स्वास्थ्य से वंचित नहीं रहेगा। कहा 2025 तक टीबी की बीमारी को समाप्त करने का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया है। गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि गढ़वाल विवि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जल्द गढ़वाल विवि एक पाठ्यक्रम शुरू करेगा। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। कार्यक्रम समन्वयक व डीएसडब्लू प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि जब भारत 2047 में अपनी आजादी के 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तो हमें भी विवि को देश के टॉप शीर्ष विवि बनने के लिए लक्ष्य रखने की जरूरत है। इसके लिए सभी को दुगुने उत्साह से काम करना होगा। मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. वाईपी रैवानी, प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)