पिथौरागढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। शुक्रवार को शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. बीएम पांडेय ने किया। इस दौरान सीएचओ आकांक्षा उपाध्याय, मेघा धामी, मंजू बिष्ट, संजीव, गीता, चन्द्र सिंह जोशी ने बारी-बारी से 154 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर क्षय रोग संबंधित जांच की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी गोस्वामी ने शिविर के लिए टीम का आभार जताया। यहां डॉ. अंजली देवी यादव, श्वेता जोशी, गीता मेहरा, पूर्णिमा उपाध्याय, अनीश बोरा आदि मौजूद रहे।