सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : स्वास्थ्य ही सेवा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय में नगर पंचायत सतपुली में कार्यरत सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए।
इस मौके पर पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी शहर को सुंदर और स्वच्छ रखने में मददगार साबित होते हैं। कहा कि गंदगी कई बीमारियों की जड़ है। इसलिए लोगों को घर के आस-पास के स्थानों की नियमित सफाई करनी चाहिए। शिविर में चिकिसाधिकारी सतपुली डॉ. आशीष दानू, डॉ. स्मृति, डॉ. अंकिता ने 13 सफाई कर्मियों की जांच की। इस मौके पर पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, रत्नेश बौठियाल, नगर पंचायत के कर्मचारी समेत सफाई मित्र संजीव, अंकित, बलजीत, सुभाष आदि मौजूद थे।