शिविर में करवाई स्वास्थ्य की जांच

Spread the love

जयनत प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के वार्ड संख्या 39, पूर्वी झंडीचौड़ में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, पटेल नगर देहरादून के सौजन्य से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर विशेष रूप से मानसिक रूप से अक्षम एवं विकासात्मक चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें उचित परामर्श प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया था।
विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि गत कुछ समय से कोटद्वार क्षेत्र में मानसिक व विकासात्मक रूप से विशेष बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इस गंभीर विषय पर उन्होंने महंत देवेंद्र दास महाराज (सज्जादानशीन) से चर्चा की और अनुरोध किया कि इस समस्या के मूल कारणों का पता लगाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ भविष्य प्रदान किया जा सके। इसी के फलस्वरूप मंगलवार को महंत इंद्रेश अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कोटद्वार पहुंची। शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल के छह विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कुल 58 बच्चों का मानसिक, शारीरिक एवं विकासात्मक परीक्षण किया। साथ ही उनके पारिवारिक परिवेश एवं सामाजिक परिस्थितियों का भी मूल्यांकन किया गया। बच्चों की विस्तृत स्क्रीनिंग कर संबंधित डेटा संकलित किया गया, जिसके आधार पर चिकित्सकीय, पोषण संबंधी एवं पर्यावरणीय कारणों का विश्लेषण कर आगे के उपचार व समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस मौके पर बलराज दत्ता, सत्य प्रकाश थपलियाल, डॉ. नंद किशोर, जितेन्द्र नेगी, धीरेन्द्र मोहन रतूड़ी, डॉ. गिरीश उनियाल, हरिशंकर गौड़, प्रमोद केष्टवाल, कमल नेगी, रजत भट्ट, रजनीश बेवनी, महेश चंद्र, प्रेमा खंतवाल, शशिकांत जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, सुदर्शन नेगी, हरि सिंह पुंडीर, मुकुल नेगी, आनंद घिल्डियाल, कैप्टेन गजेन्द्र मोहन धस्माना, राजेन्द्र जजेड़ी, प्रकाश बलोधी, कैलाश खुल्बे, विवेक नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *