शिविर में 130 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

Spread the love

रुद्रपुर(। राज्य स्थापना दिवस पर सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) रुद्रपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 130 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक के निर्देशन में आयोजित शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञों ने 30 बच्चों की जांच और 13 की नि:शुल्क ईको जांच की। मानसिक रोग से ग्रसित 20 बच्चों को परामर्श दिया गया। ईएनटी विशेषज्ञों ने 26, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञों ने 40 बच्चों की जांच की और 4 बच्चों को विशेष जूते प्रदान किए। इसके अलावा नेत्र रोग के 10 और बाल रोगियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में नारायणा हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉ. विकास गुप्ता, आर्यावर्त हॉस्पिटल हरिद्वार के डॉ. अभिषेक पाराशर, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर के डॉ. आशीष गंगवार, डॉ. ईश कुमार ढल्ला, केएमसी हॉस्पिटल की डॉ. रश्मि और डीईआईसी की डॉ. वसुधा मिश्रा ने सेवाएं दीं। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु, लेखा प्रबंधक डी.एस. भंडारी, आरबीएसके मैनेजर जावेद अहमद और पुरनमल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *