पहले दिन मलिन बस्तियों में 467 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
देहरादून। नगर निगम की मलिन बस्तियों में एनएचएम के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की बुधवार को शुरुआत हो गई है। पहले दिन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 467 लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। विभिन्न जांच व दवाएं निशुल्क दी गई। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ऑनलाइन माध्यम से शिविर की शुरूआत की। नगर निगम देहरादून की संजय कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत की जा रही है। 18 दिसंबर से 27 फरवरी तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। अपील की कि वे इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने परिवार के सदस्यों व समुदाय के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। बाल रोग, फिजिशियन, स्त्री रोग, कान, नाक, गला रोग, नेत्र रोग, गैर-संचारी रोग और दंत रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहे। इस दौरान एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया, निदेशक डा. मनु जैन, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डॉ. अजय नगरकर, डॉ. भाष्कर जुयाल, डॉ. निधि आदि मौजूद रहे।