हेल्थ डे में हुई 63 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि के चोपड़ा धारकोट में एडोलोसेंट हेल्थ डे का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 63 बच्चों की बीएमआई व नेत्र जांच की गई। साथ ही मादक पदार्थों के सेवनध्नशावृत्ति के दुष्प्रभाव व मोबाइल के अत्याधिक उपयोग के दुष्परिणाम विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में संध्या अव्वल रही। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड विमल सिंह गुसांई ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 10-19 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसको लेकर ब्लाक में वर्षभर में 7 किशोर स्वास्थ्य दिवसों के आयोजन का लक्ष्य रखा गया था। इसी क्रम में 6वां किशोर स्वास्थ्य दिवस अगस्त्यमुनि ब्लाक के राउप्रावि चोपड़ा धारकोट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उप्रावि के 31 बच्चों की बीएमआई जांच की गई, जिसमें से 5 बच्चों की बीएमआई सामान्य से कम पाया गया। जिन्हें भोजन में जरूरी जरूरी पोषण को शामिल करने की सलाह दी। इस मौके पर उप्रावि व प्रावि चोपड़ा के 63 बच्चों के नेत्रों की जांच की, जिसमें से 3 बच्चे दृष्टि दोष से पीड़ित पाए गए जबकि एक बच्चे को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मादक पदार्थों के सेवनध्नशावृत्ति के दुष्प्रभाव व मोबाइल के अत्याधिक उपयोग के दुष्परिणाम विषय पर आयोजित गोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा आठ की छात्रा संध्या व शालिनी ने क्रमश: प्रथम, व द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा सात के छात्र आदित्य कुमार तृतीय स्थान पर रहे।