कोविड- जेएन-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
रुद्रप्रयाग। कोविड-जेएन-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के सभी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ ही लक्षण पाए जाने पर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही दो अक्सीजन प्लांट क्रियाशील कर दिए गए हैं। जनपद में जिला अस्पताल सहित सीएचसी जखोली, सीएचसी अगस्त्यमुनि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में रैपिट टेस्ट के निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ड आरसीएस मार्तोलिया ने बताया कि देश में कोविड के नए वैरियंट के आते ही स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर रहा है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार जनपद में जांच शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल की दोनों यूनिटों में स्थापित चार अक्सीजन प्लांट में से 2 को क्रियाशील कर दिया गया है जबकि 2 को जल्द क्रियाशील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में कोविड-जेएन-1 के लक्षण है उन्हें जरूरी रूप से जांच कराने के लिए सभी अस्पतालों को निर्देशित कर दिया गया है। सीएमओ ने कहा कि जनपद स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो गए हैं जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल श्रीनगर भेजे जाएंगे। उन्होंने आम जन मानस से भी नए वैरियंट के लक्षण पाए जाने पर अपनी जांच कराने का आह्वान किया है।