मलेरिया, डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार
श्रीनगर गढ़वाल : डेंगू और मलेरिया से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अभी तक डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है। उधर, डेंगू के खतरे को भांपते हुए अस्पताल में दवाइयों की व्यवस्था कर ली गई है। बरसात के बाद जगह-जगह जलभराव हो जाता है। जिसमें मच्छर का लार्वा पनपने का खतरा बना रहता है। जिसके चलते अगस्त-सितंबर महीने में डेंगू के मरीज मिलने लगते हैं। इसलिए अधिकारी लगातार लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं। बेस चिकित्सालय श्रीकोट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में डेंगू से निपटने के लिए पूरे संसाधन हैं। अस्पताल में दवाइयों और कीट की पूरी व्यवस्था है। बताया कि डेंगू के खतरे को भाँपते हुए बेस चिकित्सालय में 12-12 बैड महिला और पुरूष के बनाए गए हैं। जबकि 30 अतिरिक्त बैड की व्यवस्था की गई है। मलेरिया और डेंगू से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाईयां और किट मौजूद है। (एजेंसी)