डायरिया से बचाव को जागरूक करने हेतु अभियान चलाएगा स्वास्थ्य विभाग
रुद्रपुर। डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने रणनीति के तहत अब लोगों को डायरिया से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की तैयारी की है। जिसमें ग्रामीण इलाकों में आशाएं बेहतर आहार और खानपान पर जागरूक करेंगी। जिससे ग्रामीण इलाकों के लोग इससे बचाव करने में सक्षम हो सकें। वहीं हैंडपंपों के आसपास सफाई रखने के लिए साथ ही घरों में भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगी। पिपलियां गांव मे शनिवार को एक साथ 12 मरीजों के डायरिया से ग्रस्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। मगर वक्त रहते विभाग ने तत्परता के साथ लोगों को भर्ती करा दिया और नए वार्ड बनाकर सभी मरीजों का इलाज सुचारू कराया। जिससे लोगों को अधिक परेशानी नहीं हो पायी। गांव में इस तरह से फैले डायरिया के बाद अब जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात 1344 आशाओं को निर्देश दिए गए कि वह अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही लोगों को साफ-सफाई पर भी जागरूक करें।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार आशाएं लोगों को आसपास के खाद्य पदार्थों को ढककर सेवन करने के साथ ही पेयजल को भी स्वच्छ स्थान पर रखने और ताजा भोजन करने की सलाह देंगी। इससे मौजूदा समय में फैल रहे डायरिया से बचाव हो सकेगा। ग्रामीण इलाकों में इस तरह से होने वाले जागरूकता कार्यक्रम से लोगों में चेतना आएगी। खास बात यह है कि इसके लिए विभाग द्वारा पंफलेट भी जारी किए जाएंगे। जिसमें स्वाइन फ्लू और डायरिया से बचाव के लिए जागरूक किया गया है।