दून में डेंगू, मलेरिया से निपटने को स्वास्थ्य विभाग का माइक्रोप्लान तैयार
देहरादून। मानसून को देखते हुए डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार किया है। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय जैन ने चंदननगर स्थित कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में जानकारी दी गई कि माइक्रो प्लान के तहत अगले सोमवार से नगर निगम के चिन्हित 60 वार्डों में सघन जागरूकता अभियान तथा सोर्स रिडक्शन गतिविधि का संचालन किया जायेगा। समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान तथा सोर्स रिडक्शन की जिम्मेदारी आशा वर्कर को दी जाएगी। इसके लिए आशा वर्कर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नगर निगम के कूड़ा वाहनों आशा कार्यकत्रियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। नगर निगम के कूड़ा वाहनों से भी प्रचार किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू परीक्षण किट की आपूर्ति की जा रही है। इनमें अलग से वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ब्लड बैंक में भी खून की उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए। डॉ.जैन ने बताया कि डेंगू, मलेरिया के जिन क्षेत्र में पिछले साल सबसे अधिक केस आए हैं, उनको हॉट स्पॉट चिन्हित कर इससे निपटने के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सप्ताह में कम से कम दो बार घरों और आसपास रुके पानी को साफ करने की भी अपील की। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ. निधि रावत, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत, एपिडीमियोलॉजिस्ट डॉ. पियूष, कंसल्टेंट मनीषा बिष्ट, जिला आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, डाटा मैनेजर दीपक सहल, आशा समन्वयक दिनेश पांडे, पंचम बिष्ट, लैब टैक्नीशियन अशीष किमोठी अन्य मौजूद रहे।