स्वास्थ्य निदेशक ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
बागेश्वर। कुमाऊं की स्वास्थ्य निदेशक तारा आर्या ने शुक्रवार को बागेश्वर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को बाहर से रक्त आदि की जांच कराने और दवाइयां लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ड़ आर्या शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पहुंची, यहां उन्होंने मरीजों का हाल-चाल जाना तथा वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय को सुविधायुक्त बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है। उन्होंने जिला चिकित्सालय में लगे दोनों अक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद ब्लड बैंक में जाकर वहां की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिला चिकित्सालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे हटाने के लिए प्रशासन और पालिका से वार्ता करने को कहा। उन्होंने जिला चिकित्सालय में चल रही लैब के क्रियाकलापों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज से बाहर से दवाइयां न लिखी जाए। उन्होंने चिकित्सालय में बाहर से दवाइयां व रक्त परीक्षण कराने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ सुनीता टम्टा, प्रमुख चिकित्साधीक्षक ड़ विनोद टम्टा समेत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ हरीश पोखरिया आदि उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमओ टम्टा ने उन्हें जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी दी।