विद्यार्थियों को दी स्वास्थ्य जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राइंका खोलाचौरी में बालिका किशोरावस्था कार्यक्रम के तहत जिला होम्योयोपैथी चिकित्सालय की डा. फुलमिशा और डा. श्वेता उनियाल ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, किशोरावस्था स्वास्थ्य की देखभाल, शारीरिक और मानसिक रूप से संयमित जीवन को तनावमुक्त वातावरण सृजन की ओर विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हर छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनके निदान हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए। डा. फूलमिशा और डा. श्वेता उनियाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार आर्य ने दोनों चिकित्सकों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी रश्मि सेमवाल, विद्योत्तमवती, दीपशिखा, चन्द्र प्रकाश, वीरेंद्र खांकरियाल आदि मौजूद रहे।