जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दिव्या फाउंडेशन एंड आयुर्वेदिक चिकित्सा ट्रस्ट की ओर से ग्राम धौड़ा, नौगांव, मलेठी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिमसें 75 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाएं भी दी गई। शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। ग्रामीणों के शुगर, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच हुई। इस मौके पर डा. भूमेश्वरी शर्मा, डा. राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।