स्वास्थ्य आम जनमानस का मूल आधार : रावत
श्रीनगर गढ़वाल : वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सौजन्य से हेल्थ फॉर ऑल की थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य को मूल आधार मानते हुए आम जनमानस को प्राथमिक हेल्थ केयर के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ. जानकी बत्र्वाल ने कहा कि स्वास्थ्य में कोई जाति, धर्म या लिंग नहीं देखा जाता है, स्वास्थ्य आम जनमानस का मूल आधार है। इसके लिए सभी को प्राथमिक हेल्थ केयर के तहत अपना रहन-सहन और खान-पान की आदातों में सुधार लाना जरूरी है। कहा कि नशा जीवन का नाश करता है, इसलिए सभी को नशे का त्याग करना होगा। कहा कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के तहत 10 अप्रैल को एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ. सुमित कुमार सहित पीजी एवं यूजी के एमबीबीएस छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)