स्वास्थ्य मंत्री ने 137 एएनएम को वितरित किए नियुक्ति पत्र
श्रीनगर गढ़वाल : विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया। श्रीकोट में मुख्य मार्ग पर निकाली गई रैली के दौरान एमबीबीएस छात्रों ने टीबी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया। उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आशा सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा, आशा फेसिलेटर और ब्लॉक कोडिनेटर को सम्मानित भी किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जनपद में नवनियुक्त 137 एएनएम को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश को टीबी मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने जनपद में वीडॉट की शुरुआत भी की। वीडॉट के द्वारा टीबी मरीजों के स्वास्थ्य की मानटरिंग वीडियो काांफ्रेसिंग के माध्यम से भी जाएगी जिससे आशाओं के माध्यम से खिलाई जाने वाली दवाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि मरीजों को आसानी से स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निक्षय वैन का भी शुभारंभ किया गया। जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों के संभावित टीबी मरीजों का बलगम का सैंपल जांच केंद्रों तक लाया जाएगा जिससे उनको चिकित्सालय तक नही आना पड़ेगा। वीडॉट और निक्षय वैन की शुरुआत करने वाला उत्तराखंड का पौड़ी पहला जनपद है। (एजेंसी)