उत्तराखंड

स्वास्थ्य मंत्री ने 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी कैबिनेट मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटें। मंत्री ने 104़58 लाख की दो योजनाओं का शिलान्यास भी किया। कहा धामी सरकार प्रदेश की यह पहली सरकार है, जो नियुक्ति पत्र देने आपके द्वार पर आ रही है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने जिला पंचायत सभागार बौराड़ी में रोजगार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री ने 113 में से 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये, कहा शेष 24 लोगों के प्रपत्रों की जांच के बाद नियुक्ति दी जाएगी। मंत्री ने 60 लाख रुपये की लागत से थौलधार ब्लक के उप स्वास्थ्य केंद्र भमोरिखाल भवन निर्माण तथा 44़58 लाख की लागत से सीएमओ दफ्तर के परिसर में औषधि भंडार गृह और सामुदायिक बह्उदे्शीय हल का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि उनकी नई पारी शुरू हो गई है, पूरे मनोभाव से अपनी सेवाऐं लोगों को दे। कहा कि टिहरी जिले में नर्सिंग अधिकारियों के पहले 96 पद थे,उन्हें बढ़ाकर 149 कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जहां डक्टर के लिए आवास नहीं हैं, वहां आवास दिये जाऐंगे, नर्सिंग स्टाफ के लिए भी आवास व्यवस्था की जायेगी, ताकि मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं मिल सके। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में करीब 11 हजार लोगों को नौकरी दी जाऐगी, जिसमें नर्सिंग अधिकारी, वार्ड ब्वाय, एएनएम, तकनीशियन, फार्मासिस्ट आदि के पद शामिल हैं। बताया मार्च के अंत तक प्रदेश में करीब 5 सौ डक्टर को नियुक्ति देने का काम किया जाऐगा, जिसमें से टिहरी जिले को 35 डक्टर मिलेंगे। कहा कि जिला अस्पताल बौराड़ी से किसी मरीज को रेफर न करने पड़े, इसके लिये जल्द अस्पताल को 5 स्पेशलिस्ट डक्टर भी दिये जाऐंगे। मौके पर डीएम मयूर दीक्षित, जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद् सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विनोद सुयाल, जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, विधायक किशोर उपाध्याय, विधायक शक्तिलाल शाह, डीएम मयूर दीक्षित, सीडीओ मनीष कुमार, बीसूका उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, ड़ प्रमोद उनियाल, मंडलध्यक्ष गोपीराम चमोली, ब्लक प्रमुख सुनीता देवी, सीएमओ मनु जैन, विजय कठैत, जिपंस रघुवीर सजवाण, अबरार अहमद, एसीएमओ ड़ एलडी सेमवाल, ड़ दीपा रूबाली आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!