स्वास्थ्य मंत्री ने किया सीएचसी नानकमत्ता का निरीक्षण
रुद्रपुर। स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने सामुदायिक अस्पताल नानकमत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री को चिकित्सकों व स्टाफ की कमी से अवगत कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के वार्डों, एक्स-रे कक्ष का भी निरीक्षण किया। चिकित्साधिकारी ड़ पलक शिल्पी से स्टाफ की जानकारी ली। इस दौरान मरीजों ने अस्पताल में किसी भी पुरुष चिकित्सक के नहीं होने की जानकारी दी। इमरजेंसी सेवा के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने व विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण का भरोसा जताया। यहां सीएमओ ड़ हरेंद्र मलिक, ड़ खुशबू, ड़ बाजीला, ड़ इब्राहिम बेग, आरएन त्रिपाठी, प्रकाश, अनिल मौजूद रहे।
सितारगंज ब्लक अधिकांश चिकित्सालय बिना डक्टरों के व फार्मासिस्टों के चल रहे हैं। सितारगंज के सामुदायिक अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। शक्तिफार्म के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक फार्मासिस्ट हैं। यहां कोई डक्टर नहीं है। नानकमत्ता सामुदायिक अस्पताल में फार्मासिस्ट नहीं है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाझुंडी में डक्टर व फार्मासिस्ट दोनों पद रिक्त, जब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साधूनगर व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलियापुर में डक्टर व फार्मासिस्ट नहीं है। पूरे ब्लक में केवल तीन फार्मासिस्ट हैं। जबकि सात फार्मासिस्ट होने चाहिए थे। इससे दवा वितरण का काम भी प्रभावित हो रहा है। अस्पतालों में डक्टर नहीं होने से अस्पताल केवल रेफर सेंटर बने हुए हैं।