कोटद्वार-पौड़ी

लापरवाही पर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कलक्ट्रेट सभागार पौड़ी में पशुपालन, कृषि, उद्यान, पंचायतीराज और सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने लंपी वायरस पर पशुपालन विभाग की सुस्ती पर उन्हें जमकर फटकार लगाई।
पौड़ी जिले के स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र और विधानसभा के थलीसैंण ब्लाक में इन दिनों लंपी वायरस के कई मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पशु पालन विभाग की जमकर क्लास लगाई। कहा कि विभाग की सुस्ती के चलते पशुओं का समय रहते टीकाकरण नहीं किया जा सका। उन्होंने लंपी या अन्य वायरस प्रभावित गांवों में प्राथमिकता के आधार पर टीम भेजकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। डा. धन सिंह ने लोगों को उद्यानीकरण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करने को कहा। इसके लिए उन्होंने उद्यान विभाग को बेहतर कार्य करने वाले किसानों को और अधिक प्रोत्साहित करने को कहा। कहा कि उद्यानीकरण के माध्यम से काश्तकारी कर रहे किसानों को प्राथमिकता देकर पॉलीहाउस व अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जाए। कहा कि जनपद में अधिक से अधिक युवाओं को एप्पल मिशन के तहत जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। मंत्री ने थलीसैंण के आलू को प्रदेश का रोल मॉडल बनाने की बात कही। उन्होंने डीआरडीए के परियोजना निदेशक को थलीसैंण क्षेत्र में आलू उत्पादन करने वालों को मॉडल के रूप में तैयार करने को कहा।साथ ही मनरेगा के माध्यम से आलू की खेती वाले क्षेत्रों को सामूहिक घेरबाढ़ करने को कहा। कहा कि बंद हो चुके प्राथमिक स्कूलों में जल्द आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए उन्होंने बाल विकास अधिकारी को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिस क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है वहां भूमि चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!