स्वास्थ्य मंत्री बोले, पीएचसी पिलखी का उच्चीकरण होगा

Spread the love

 

नई टिहरी। स्वास्थ्य मंत्री ड़धन सिंह रावत ने घनसाली बाजार में स्मृति नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ करते हुये कहा कि सरकार पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं बेहतर बनाने में जुटी है। मंत्री ने पीएचसी पिलखी के उच्चीकरण के साथ बेलेश्वर अस्पताल में डक्टरों की कमी को दूर करने का आश्वासन भी दिया। मंत्री ने हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के उच्चीकरण के साथ ही बेलेश्वर अस्पताल में डक्टरों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने घनसाली पहुंचकर एक निजी स्मृति नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घघाटन किया, स्वास्थ्य मंत्री ने सुदुर क्षेत्र में नर्सिंग होम खोलने को लेकर नर्सिंग होम संचालक ड़ रमेश भट्ट को शुभकामनायें दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये हर संभव कार्य कर रही है। मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से घनसाली क्षेत्र में जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट जल्द उन्हें भेजने को कहा,ताकि विद्यालयों का जीर्णोद्घार हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के राजकीयकरण करने की बात भी कही। घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि भिलंगना ब्लक में पीएचसी पिलखी और बेलेश्वर अस्पताल मुख्य अस्पताल है, लेकिन अस्पतालों में रेडियोलजिस्ट और एक्सरे टेक्नीशियन न होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द अस्पतालों में रेडियोलजिस्ट और एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती की बात कही। जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण ने भिलंगना के दूरस्त क्षेत्रों में अस्पताल और महाविद्यालय खोलने की मांग रखी। बेरोगार डिप्लोमा संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति देने की मांग की। मौके पर ब्लक प्रमुख बसुमति घणता, नीरज पाँचरी, जिपंस रघुवीर सजवाण, राजेन्द्र बिष्ट, विनोद रतूड़ी, हयात कंडारी, मालचंद्र बिष्ट, आनंद बिष्ट, परमवीर पंवार, रामकुमार कठैत, ड़ नरेंद्र डंगवाल, अनिल चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *