मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर सेवाएं दें : स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

 

जल्द मिलेगी मरीजों को एमआरआई सुविधा
श्रीनगर गढ़वाल : प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बुधवार को सुबह साढ़े छ: बजे के करीब मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्डों से लेकर बेस अस्पताल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को मरीज हित में चल रहे कार्यों को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमआरआई मशीन को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एमआरआई मशीन का कार्य अंतिम चरण में है। दो हफ्ते के भीतर एमआरआई मरीजों की सेवा के लिए शुरू कर दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान चारधाम यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवा के लिए पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने कैथ लैब के लिए चिह्नित जगह का भी निरीक्षण किया। जबकि ओपीडी ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान ओपीडी के बाहर खाली जमीन पर पार्क बनाने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैथ लैब के लिए बजट दे दिया गया है। जिस पर जल्द कार्य शुरू किया जाए। इसके साथ ही वायरोलॉजी लैब जांचों की सुविधा भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। डॉ. रावत ने बेस अस्पताल की ओपीडी, आईपीडी पंजीकरण, आयुष्मान योजना, ऑपरेशन सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं की जानकारी भी ली। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि अस्पताल में मरीजों को आयुष्मान योजना से लाभ दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। जबकि निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत समेत संकाय सदस्यों के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक कर अस्पताल की चिकित्सा सेवा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *