हर वार्ड को टीबी मुक्त बनाने के लिए विशेष योजना बनाएं : स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए जिले को टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की मदद लेने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया को हर वार्ड को टीबी मुक्त बनाने के लिए विशेष योजना बनाते हुए बीडीओ, बीईओ को भी निक्षय मित्र बनाने को कहा। बैठक के दौरान टीबी चैंपियन मनोज खत्री, एएनएम सावित्री देवी को सम्मानित किया गया।
बुधवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में स्वास्थ्स्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य को टीबी मुक्त करना हमारा संकल्प है। उन्होंने सभी ब्लाकों में विभागीय समन्वय से टीबी मरीजों को गोद लेने, प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने और निक्षय पोषण योजना का लाभ शत-प्रतिशत मरीजों तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्रों की बैठक कराई जाए। बताया कि सहकारी बैंकों को पूरे राज्य में टीबी मुक्तिकरण हेतु अपने लाभ का एक करोड़ रुपये खर्च करने को कहा गया है। एसीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया कि जिले में चिन्हित 650 मरीजों में से 633 मरीजों का उपचार शुरू हो चुका है। बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है और एनजीओ के सहयोग से अभियान को गति दी जा रही है। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने निक्षय मित्र के रूप में टीबी मरीज हरीश रौथाण को पोषण किट भेंट की। इस मौके पर सीडीओ गिरीश गुणवंत, एडी माध्यमिक शिक्षा कंचन देवराड़ी, सीएमओ डा. शिव मोहन शुक्ला, सीईओ नागेंद्र बर्तवाल, एसीएमओ डा. पारुल गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *