अनशनकारी का स्वास्थ्य बिगड़ा

Spread the love

पिथौरागढ़। डीडीहाट जिले के गठन का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। आंदोलन स्थल पर जनसमर्थन लगातार बढ़ते जा रहा है। तीसरे दिन रविवार को एक अनशनकारी का स्वास्थ्य बिगड़ गया।
शनिवार देर सायं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों आमरण अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीएचसी के ड़ बलवंत महरा ने बताया की दोनों आमरण अनशनकारियों में से दान सिंह देउपा की कुछ आंशिक स्वास्थ्य समस्या दिख रही हैं। वहीं, लवी कफलिया ने कहा की जनता डीडीहाट जिले के गठन को लेकर पुरजोर तैयारी कर रही है। वहीं ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष शिव सुंदर सौन द्वारा आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया गया। सौन ने कहा की डीडीहाट के विकास के लिए जिले का गठन होना आवश्यक है। आंदोलन में कुण्डल सिंह कन्याल, मनोहर चुफाल, दान सिंह कन्याल, भूपेंद्र पवार, बलवंत खोलिया, कवींद्र साही, बलवंत बोरा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *