स्वास्थ्य सचिव ने सीएमएस को लगाई फटकार
डेंगू मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट रजिस्टर में नहीं मिली
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पौड़ी का निरीक्षण कर विभिन्न जांच रिपोर्ट के आंकड़ों का लेखा-जोखा व्यवस्थित रूप में नहीं पाए जाने सीएमएस को फटकार लगाई और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। सचिव को डेंगू मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट रजिस्टर में नहीं मिली। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
केंद्रीय औषधि भंडार, टेस्ट लैब, क्रिटिकल केयर सेंटर, आईसीयू, सीटी स्कैन कक्ष सहित महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से भी सचिव ने जानकारी ली। कहा कि जिन दवाओं की एक्सपायरी नवंबर में है, उनका समय पर डिस्पोजल किया जाए। स्वास्थ्य सचिव ने इसके साथ ही पाबौ, पैठाणी, चाकीसैंण और तिरपलीसैंण स्वास्थ्य केंद्रों का भी जायजा लिया। पाबौ व चाकीसैंण में जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों की तैनाती करने के भी निर्देश दिए। पौड़ी अस्पताल में भर्ती डेंगू के 3 मरीजों की रिपोर्ट मांगे जाने पर रिपोर्ट का रजिस्टर ही मेंटेन नहीं पाया गया और मोबाइल पर डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट दिखाई गई। इस पर सचिव ने नाराजगी जताई और सीएमएस डॉ. के. आदित्य तिवारी को सभी जांच रिपोर्ट के आंकड़ों को रजिस्टर में व्यवस्थित करने को कहा। महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सालय में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की फीडबैक ली। सचिव ने कहा कि प्रदेश में डेंगू के 340 मामले सक्रिय हैं और इनकी लगातार निगरानी की जा रही है। पाबौ के बाद सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी में उपकरणों वार्डों का निरीक्षण किया। मेडिकल स्टाफ के लिए आवासीय परिसर को लेकर भूमि तलाश करने को कहा गया। स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल सप्लाई को भी ठीक करने को कहा गया। सचिव ने इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र तिरपालीसैंण का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ईला गिरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, एमएस महंत इंद्रेश डॉ. विजय आदि अफसर मौजूद रहे।