चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सिस्टम होगा मजबूत: धन सिंह
देहरादून। चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को शुक्रवार को एमओयू हुआ। स्वास्थ्य विभाग और विश फाउण्डेशन के बीच समझौता पत्र पर साइन किए गए। एमओयू के तहत चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को आधुनिक तकनीक और डिजिटल संसाधनों का उपयोग करते हुये स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यमुना कालोनी स्वास्थ्य मंत्री आवास पर एमओयू साइन हुआ। स्वास्थ्य मंत्री ड़ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के साथ ही उनके विस्तार को लेकर लगातार प्रयासरत है। ये एमओयू इसी कड़ी में किया गया है। इस अनुबंध के अनुसार नए मडलों का उपयोग करत हुए सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली विकसित की जाएगी। चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों और आस-पास के लोगों का नई तकनीक से इलाज किया जाएगा। चार धाम यात्रा में तैनात डक्टरों, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टफ को आपात स्थिति से निपटने को ट्रेंड किया जाएगा। चार यात्रा काल के लिये सम्बंधित संस्था विभागीय अधिकारियों के साथ मिल कर विस्तृत रोड मैप तैयार करेगी। इसे अगली चार धाम यात्रा में लागू किया जाएगा। एमओयू पर स्वास्थ्य महानिदेशक ड़ विनीता शाह और विश फाउण्डेशन के सीईओ पूर्व आईएएस ड राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पूर्व आईएएस भास्कर खुल्बे, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, निदेशक स्वास्थ्य ड़ सुनीता टम्टा, ड़ तुहिन कुमार तथा विश फाउण्डेशन के ड़ विवेक यादव, मिल्टन नायक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।