लमगड़ा में 63 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवा
अल्मोड़ा। लमगड़ा ब्लक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय व आगंनबाड़ी केंद्र लमगड़ा में होम्योपैथिक अस्पताल संग्रोली की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें स्कूल में पढ़ रहे 63 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही निशुल्क दवा भी बांटी। निदेशालय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं देहरादून ड. जेएल फिरमाल और होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा ड़ बीना बरगली के निर्देश पर आयोजित शिविर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय संग्रोली के प्रभारी चिकित्सक ड़ नवीन सिंह के नेतृत्व में टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी सलाह दी। वहीं इस दौरान डक्टरों की टीम ने सही पोषण, बेहतर स्वास्थ्य एवं डेंगू समेत विभिन्न बीमारियों के लक्षण और बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहां फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, एमपीडब्लू टीका सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।