पुलिस कर्मी व परिजनों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ ही उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 53 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार के निर्देश पर एनसीडी सेल के तत्वावधान में पुलिस विभाग में तैनात कर्मचारियों व उनके परिजनों का शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। चिकित्सा शिविर में दंत रोग, ईएनटी, मानसिक स्वास्थ्य, बीपी, डायबटीज एवं नेत्र संबंधित कुल 53 लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। डा. रश्मि बिष्ट ने शिविर में मौजूद पुलिस जवानों व उनके परिजनों को गैर संचारी रोगों से बचाव, तंबाकू नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हृदय से संबंधित रोगों से बचाव के लिए धुम्रपान, तंबाकू आदि से दूर रहने व मानसिक तनाव को कम करने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करने की बात कही। साथ ही उन्होंने भोजन में संतुलित आहार लेने के साथ ही पानी का अधिक प्रयोग करने को कहा। वहीं शिविर में मौजूद सभी लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर एसआई टीना रावत, डा. शशांक, काउंसलर एनटीसीपी दुर्गा नेगी, गोपाल, मनमोहन देवली, प्रवीण रावत आदि शामिल थे।