जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती शशि भट्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ को स्वास्थ्य विभाग में 34 वर्षीय दीर्घ सेवा के दौरान उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए गेप्स स्वयं सेवी संस्था ने उन्हें शैल पुत्री सम्मान से सम्मानित किया।
जिला हरिद्वार के उप मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ. एचडी शाक्य ने श्रीमती शशि भट्ट को शैल पुत्री सम्मान से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ शाक्य ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। जबकि श्रीमती अंजलि मुंडिपी ने माल्यार्पण किया एवं गेप्स के संस्थापक आरबी कंडवाल ने सम्मान पत्र भेंट किया। आरबी कंडवाल ने श्रीमती शशि भट्ट को करुणा, दया, ममता की साक्षात मूर्ति एवं महान परोपकारी बताया। डॉ. शाक्य ने स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती भट्ट के योगदान की सराहना करते हुए उम्मीद जताई की अवकाश प्राप्ति के बाद भी वे समाजसेवा करती रहेंगी। दुगड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. शैलेंद्र कुमार बड़थ्वाल ने श्रीमती भट्ट को एक कुशल महिला स्वास्थ्य कर्मी के रूप में एक अनुशासित सिपाही बताया। कार्यक्रम में श्रीमती आनंदी देवी, श्रीमती अजंलि मुंडेपी, डॉ. उपासना अग्रवाल, डॉ. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ. सुनेना शर्मा, श्रीमती शशि किरण कंडवाल, चीफ फार्मेसिस्ट राकेश मिश्रा, फार्मेसिस्ट बीआरएस नेगी, राजेंद्र काला, विमल कुमार मुंडेपी, कैप्टन बीआर मुंडेपी, योगेश गौनियाल आदि उपस्थित थे।