स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उठाई एरियर भुगतान की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सेवानिवृत्त स्वास्थ कर्मचारी/पर्यवेक्षक/पर्यवेक्षिका/महिला/पुरुष संगठन ने उनके एरियर के भुगतान की मांग उठाई है। कहा कि इस संबंध में वह पूर्व में कई बार सरकार को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
समस्या के संबंध में संगठन की अध्यक्षता गणेशी नेग व महामंत्री राजेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1995 से 2000 उत्तर प्रदेश शासनकाल व वर्ष 2000 से 2010 तक उत्तराखंड का कर्मचारियों को एरियर भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में वर्ष2018 को संगठन ने उच्च न्यायालय में अपील भी दायर की थी, जिसमे न्यायालय ने शासन को कर्मचारियों को एरियर भुगतान के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक कर्मचारियों को एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। संगठन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित को देखते हुए जल्द एरियर भुगतान की मांग की है।