स्वास्थ्य र्केप लगाया
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी में उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा परिसर में एक स्वास्थ्य र्केप लगाया गया। र्केप में एम्स से आए वरिष्ठ चिकित्सक ड़ प्रतीक शारदा, वरिष्ठ चिकित्सक ड़ सोनम अग्रवाल, बालरोग विशेषज्ञ, ड़ अनन्या देवरी, ड़ निधि शर्मा, ड़ दिप्ती रावत द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में लगभग 125 महिलाओं की स्तन र्केसर संबंधित स्क्रिनिंग की गयी। वाहिनी से आए लगभग 100 बच्चों को बालरोग विशेषज्ञ द्वारा देखा गया। र्केप सेनानायक 40 वी वाहिनी पीएसी व उनकी धर्मपत्नी ड़ नंदिता के निर्देशन में लगाया गया था। इसी दौरान वाहिनी में ड़ लाल पैथोलजी लेब की टीम द्वारा उचित एवं कम दरों पर रक्त की जांच का शिविर भी लगाया गया।