नजीबाबाद चौराहे से देवी मंदिर तिराहे तक सड़क पर अव्यवस्थाओं का अंबार
बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन व सड़क पर घूम रही रेहड़ी-ठेली बिगाड़ रही व्यवस्था
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद चौराहे से देवी मंदिर तिराहे तक सड़क पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन व इधर-उधर घूमती रेहड़ी-ठेली जाम का मुख्य कारण बन रही हैं। भीषण गर्मी में लग रहा जाम आमजन को रूलाने लगा है। लगातार बढ़ रही समस्या के बाद भी सरकारी सिस्टम लापरवाह बना हुआ है। अव्यवस्थाओं के कारण मार्ग पर दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बढ़ गया है।
नजीबाबाद चौराहे से भाबर को जाने वाले मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सबसे बुरी स्थिति नजीबाबाद चौराहे से देवी मंदिर तिराहे के मध्य बनी रहती है। चौराहे से निकलते ही पहले आटो व ई-रिक्शा चालकों ने सड़क पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। आटो व ई-रिक्शा चालक सड़क पर ही सवारी भरते नजर आते हैं। करीब तीन सौ मीटर दूर पनियाली गदेरे की पुलिया पार करते ही अव्यवस्थित तरीके से खड़े आटो व्यवस्थाएं बिगाड़ते नजर आते हैं। पार्किंग के नाम पर आटो चालकों ने पैदल चलने तक का रास्ता कब्जा दिया है। थोड़ी दूर मोटर नगर के समीप मैक्स वाहनों की पार्किंग बनी हुई है। सड़क पर खड़े मैक्स वाहनों के कारण हर समय हादसों का अंदेशा बना रहता है। यहीं नहीं दोपहर के समय गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण पूरे दिन सड़क जाम रहती है।
प्रतिष्ठान बढ़ा रहे समस्या
देवी रोड में कांप्लेक्स, माल, रेस्टोरेंट, होटल सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन, अधिकांश प्रतिष्ठानों की ओर से पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं की गई है। नतीजा प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्रहाक अपने वाहनों को सड़क पर बेतरतीब खड़ा कर देते हैं। ऐसे में आमजन का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यातायात सुधार के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मी व होमगार्डों की तैनाती भी की गई है। जल्द ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.. विभव सैनी, पुलिस (क्षेत्राधिकारी) यातायात, कोटद्वार