मसूरी में आईडीएच के पास लगे कूड़े के ढेर
देहरादून। मसूरी में आईडीएच के पास डंपिंग जोन में कूड़े के ढेर लगे हैं। यहां से कूड़ा ट्रकों के माध्यम से देहरादून भेजा जाता है, लेकिन यहां से रोजाना कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट नहीं भेजा जा रहा है। मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान, सचिव देवी गोदियाल ने इसे लेकर नगर पालिका को ज्ञापन दिया है। इसमें डंपिंग जोन से रोजाना कूड़ा हटाने की मांग की गई है। स्थानीय निवासी अजीत का कहना है कि रविवार को ही शहर में महास्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान से एकत्रित कूड़ा भी आईडीएच में डंप किया गया। लेकिन इस कूड़े को हटाया नहीं जा रहा है। जिससे इलाके में दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा हर दिन हटाने की मांग की है। साथ ही कहा कि आईडीएच बिल्डिंग के पीटे दीवार का पुश्ता गिर गया है और सीवर लाइन भी टूटी है, इससे गंद्गी ज्यादा फैल रही है। वहीं दूसरी ओर मसूरी में भोटिया मार्केट के निकट और गनहील प्वाइंट के पास भी कई जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इसे लेकर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि इन स्थानों से रोजाना कूड़ा उठवाया जा रहा है, कहीं कोई दिक्कत है तो उसे सही किया जाएगा।