रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं, निस्तारण का आश्वासन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारी मल्ली में आयोजित रात्रि चौपाल में मुख्यमंत्री के सचिव (ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, श्रम एवं नियोजन विभाग) मीनाक्षी सुंदरम ने जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
चौपाल में ग्रामीणों ने सचिव का ध्यान सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए उनके निराकरण की मांग की। सचिव ने कहा कि इस तरह की चौपाल/बहुद्देशीय शिविरों के माध्यम से पूर्व में भी समस्याओं का समाधान किया जाता रहा है। जयहरीखाल व लैंसडौन क्षेत्र में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ रहा है और यहां अच्छे होम स्टे व होटल बन चुके हैं। क्षेत्र में स्थान चयनित कर पॉकेट पार्किंग बनाए जाने की जरूरत है। कहा कि जयहरीखाल में भी डेयरी ग्रोथ सेंटर बनाया जा रहा है। पहाड़ में दुग्ध उत्पादन और लेमनग्रास में बेहतर संभावनाएं हैं। एप्पल मिशन के तहत छोटे-छोटे कलस्टर भी विकसित किए जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कोटद्वार में बिजनेस इंक्यूवेटर सेंटर का निरीक्षण कर उद्यमियों की समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उदयरामपुर नयाबाद में स्थापित आदर्श मत्स्य तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यमी वेद गुसाईं को भविष्य में अन्य योजनाओं से जोड़ने का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर सीडीओ अपूर्वा पांडे, एसडीएम लैंसडौन सोहन सिंह सैनी, ब्लाक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी, डीडीओ मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, सीईओ आनंद भारद्वाज, लोनिवि के अधिशासी अभियंता पीएस बिष्ट, स्वजल अधिकारी दीपक रावत, सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी, रेंजर अनुराग जोशी, ग्राम प्रधान नीतू रावत आदि मौजूद रहे।