कोलीढेक ग्राम पंचायत में चौपाल आयोजित, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
चम्पावत। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत नगर से लगी कोलीढेक ग्राम पंचायत में चौपाल आयोजित की गई। जिसमें शासन से आए विशेष कार्याधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ गांव में हुए विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को चौपाल में शासन से आए विशेष कार्याधिकारी शैलेश कुमार पंत ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने कोलीढेक झील से गांव के लिए पेयजल योजना बनाने, कोलीढेक झील में जिन ग्रामीणों की भूमि डूब क्षेत्र में आई है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर झील में नौका संचालन का लाइसेंस देने, सड़क किनारे नालियों का निर्माण करने, लंपी रोग से मरी गायों का मुआवजा देने की मांग उठाई। लोगों ने तल्ली चांदमारी, फर्नहिल व ट्रेजरी मुहल्लों में पेयजल समस्या का समाधान करने, गांव में पुस्तकालय खोलने, दो चिल्ड्रन पार्क बनाने, नंदाष्टमी मेला स्थल झूमाधुरी रथ यात्रा मार्ग के लिए दो मीटर चौड़ा रास्ता बनाने की मांग की। संचालन बीडीओ अशोक सिंह अधिकारी ने किया। इस मौके पर कोलीढेक की ग्राम प्रधान सबर जान, पाटन पाटनी प्रधान जानकी बोहरा, नवीन आर्या, मुशीर अहमद रहे।