अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में हुई 35 प्रकरणों पर सुनवाई

Spread the love

 

देहरादून। अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग, मुकेश कुमार, की अध्यक्षता में 35 प्रकरणों पर सुनवाई की गयी। सुनवाई में सेवा संबंधी प्रकरण ध् भूमि संबंधी प्रकरण ध् आवासहीनों को नि:शुल्क पट्टा आवंटन किये जानेध्अवैध कब्जा किये जानेध्उत्पीड़न से संबंधित प्रकरण ध् विनियमितीरण किये जाने ध् पदोन्नति किये जाने ध् नौकरी से हटाये जाने संबंधी प्रकरणों पर सुनवाई की गयी है। निम्नलिखित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण के आदेश पारित किये गये हैं। सुनवाई में़ श्रीमती पूर्णा देवी, निवासी बड़कोट के प्ररकण पर विपक्षीगणों का कब्जा हटाते हुए संबंधी के विरूद्घ एससीध्एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी, बड़कोट एवं क्षेत्राधिकारी, बड़कोट को निर्देशित किया गया। सुरेश कुमार, जनपद उत्तरकाशी के प्रकरण पर निबंधक, सहकारिता एवं जिला सहायक निबंधक, उत्तरकाशी को उन्हें 15 दिन के अन्तर्गत कैडर सचिव के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने निर्देश दिए गए। अशोक कुमार, विकासनगर के प्रकरण पर उप जिलाधिकारी, विकासनगर एवं उप शिक्षााधिकारी, विकासनगर को उनकी भूमि प्राईमरी विद्यालय बनाये जाने पर विभाग उन्हें किसी अन्यत्र स्थान पर भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । सोहन लाल, पौड़ी गढ़वाल के प्रकरण पर मुख्य अभियंता, स्तर-2 लोनि विभाग पौड़ी को उनकी भूमि एवं क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत किये जाने एवं पीड़ित परिवार को अन्यत्र पूर्नवासित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त सेवा संबंधी प्रकरण पर विभागों को आरक्षण का अनुपालन किये जाने तथा रोस्टर का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में कविता टम्टा, सचिव-उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग देहरादून, आरपी टम्टा मा सदस्य, श्यामल कुमार-मा सदस्य, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग, देहरादून, राजू महर, मनीष चन्द्र, कु सपना उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *