अंकिता हत्याकांड: पुलकित के प्रार्थना पत्र पर 26 को सुनवाई

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चर्चित अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के प्रार्थना पत्र अब सुनवाई के लिए कोर्ट ने 26 फरवरी की तिथि नियत की है। पुलकित ने अपने केस को कोटद्वार कोर्ट से ट्रांसफर किए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर कोर्ट ने 16 फरवरी की तिथि नियत की थी। शुक्रवार को इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अब 26 फरवरी की डेट दी है।
पुलकित ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय कोटद्वार से केस को ट्रांसफर किए जाने को लेकर चमोली जेल प्रशासन के जरिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे कोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायालय पौड़ी को भेजा था। अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य चमोली जिला कारागर में बंद है। पुलकित को पौड़ी जिला कारागार से बीती 6 अगस्त 2023 को शिफ्ट कर दिया गया था। चमोली जेल प्रशासन के माध्यम से भेजे अपने प्रार्थना पत्र में पुलकित ने कहा है कि कोटद्वार कोर्ट में निष्पक्ष न्याय मिलने की उसे उम्मीद नहीं है। इस बाबत आर्य ने प्रार्थना पत्र में कई तथ्यों का जिक्र भी किया। कहा है कि कोर्ट में 302 के कई मामले लंबित हैं, लेकिन मेरे केस में जल्दी-जल्दी तारीख लगा दी जा रही है। पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में मुझ पर जानलेवा हमला किया गया साथ ही अभद्र टिप्पणी की गई। ऐसे में उसके अंदर अत्यधिक भय और अविश्वास की भावना उत्पन्न हो गई है। ऐसा लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई हो रही है। इन सभी हालातों को देखते हुए किसी अन्य सक्षम न्यायलय में अपने केस को ट्रांसफर करने की गुहार लगाई गई। जिला शासकीय अधिवक्ता प्रदीप भट्ट ने बताया कि पुलकित आर्य के प्रार्थना पत्र कोर्ट ने सुनवाई की तिथि अब 26 फरवरी नियत की है। कोर्ट ने अभियोजन से कहा है कि इस मामले में लिखित कथन प्रस्तुत किए जाए और आरोपी के अधिवक्ता को भी इस संबंध में सूचित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *