कोटद्वार-पौड़ी

ठंड में बढ़ने लगे हार्ट व ब्रेन स्ट्रोक के मरीज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राजकीय बेस चिकित्सालय में प्रतिदिन पहुंच रहे सैकड़ों मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नए साल के साथ ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। लगातार बढ़ रही ठंड के साथ ही अस्पताल में हार्ट व ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। बेस अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में कई मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीज व तीमारदारों को ठंड में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जहां तक संभव हो, सुबह के समय कोहरे व शीत लहर के बीच बाहर निकलने से बचें। अस्थमा के मरीजों के लिए यह मौसम जानलेवा साबित हो सकता है।
कोटद्वार क्षेत्र में कोहरे व शीतलहर का प्रकोप भी छाने लगा है। शुक्रवार को चार दिन के बाद शहर में सूरज के दर्शन हुए। ऐसे में लगातार बढ़ रही ठंड दिल व दिमाग पर भारी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से राजकीय बेस चिकत्सालय कोटद्वार के साथ ही निजी अस्पतालों में हृदय रोग के साथ ही अस्थमा पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है। साथ ही ब्रेन स्ट्रोक के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सक ठंड के मौसम में सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं। यह मौसम सबसे अधिक घातक दिल व दिमाग के मरीजों के लिए है।

सिकुड़ जाती हैं धमनियां
ठंड बढ़ने के कारण रक्त गाढ़ा हो जाता है, जिसका सीधा असर धमनियों में रक्त प्रवाह पर पड़ता है। ऐसे में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। जिससे ब्रेन स्ट्रोक खतरा पैदा हो जाता है। ठंड के इस मौसम में सुबह की सैर सेहत पर भारी पड़ सकती है। वरिष्ठ नागरिकों को ठंड से बचाकर रखना चाहिए।

इन बातों का रखे ध्यान
1. घर से बाहर पर्याप्त कपड़े पहन कर ही निकलें। 2. संतुलित, पोषक और ताजा भोजन खाएं। नमक का सेवन कम करें। 3. अस्थमा के मरीजों के लिए कोहरा घातक साबित होता है। अस्थमा के मरीजों को कोहरा में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। 4. हृदय रोगी नियमित दवा लेते रहें। 5. रक्तचाप के रोगियों को भी लगातार दवा लेती रहती चाहिए। 6. ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!