रुड़की()। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर चौक पर बुधवार शाम बाइक और स्कूटी की टक्कर के दौरान हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दर्जनों युवकों के साथ विपक्षी के फैक्ट्री के बाहर रात को ताबड़तोड़ फायरिंग की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित उद्योगपति राजीव सैनी ने गांव के ही एक युवक पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि युवकों ने दस से अधिक राउंड फायरिंग की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। पीड़ित राजीव कुमार सैनी निवासी मतलबपुर ने गंगनहर कोतवाली में गुरुवार को तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई अशोक सैनी बुधवार शाम करीब चार बजे मतलबपुर से फैक्ट्री के लिए आ रहे थे। दूसरी तरफ से गांव का ही एक युवक स्कूटी चलाते हुए तेजी से आ रहा था। जिसने मतलबपुर चौक के पास अशोक सैनी की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अशोक सैनी घायल हो गए। उन्होंने इस घटना का विरोध किया तो युवक ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि युवक घटना स्थल से जाने के एक डेढ़ घंटे बाद 15-20 युवकों को लेकर फैक्ट्री पहुंच गया। यहां पहुंचने के बाद आरोपी युवक समेत अन्य ने फायरिंग शुरु कर दी।