जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पिछले दिनों लगातार हुई बरसात से विकासखंड कल्जीखाल के कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है।
खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने बताया कल्जीखाल ब्लॉक के कई गांवों से सरकारी एवं गैर सरकारी संपदा को भारी क्षति होने की सूचना मिली थी। जहां कहीं जगहों में खंडविकास अधिकारी स्वयं घटना स्थल पर औचिक निरीक्षण करने गए, जबकि कई गांवों का अधीनस्थ अधिकारियों ने दैवीय आपदा से हुई क्षति के निरीक्षण किया। घंडियाल स्थित श्रीमती लज्जू देवी के घर आंगन में बादल फटने से आवासीय भवन को खतरा बना हुआ है। लज्जू देवी को मकान खाली करने को कहा गया है। डांगू गांव में राजपाल पटवाल के घर के आंगन की दीवार ढहे गई। वहीं थापली में जगदीश लाल के घर के पास जन संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। कूटकुंडई में जगमोहन रावत का आंगन का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। दोलिंडा गांव में भी एक आवासीय मकान का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो रखा है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत सभी क्षेत्रों में हुई क्षतिपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए निर्देश कर दिए है।