गोशालाओं में घुसा मलवा, दो गाय और एक भैंस की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : थलीसैंण ब्लॉक में भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। विकासखंड थलीसैंण के जैंती गांव में भारी बारिश से राजे सिंह की गोशाला में मलवा आने से एक भैंस की मौत हो गई है। वहीं ग्राम थान में नंदन सिंह गुसांई की गोशाला में मलवा भरने से दो गायों की मौत हो गई।
जगतपुरी-चौथान-बुंगीधार मोटर मार्ग पर थान के समीप पुलिया टूटने से मोटर मार्ग बंद हो गया है। वहीं चौथान पट्टी के ग्राम भरनौं, भैडगांव, मनसारी, जैंती, सरासों, मासौं, मैखोली, बांकुड़ा आदि गांवों में भारी बारिश से लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है। थलीसैंण ब्लाक के कफल्ड, कैन्यूर, मरोड़ा, मरुवा, पोखरी से भारी बारिश से नुकसान की खबर आई है। ग्राम थान के नन्दन सिंह गुसाईं की गोशाला में मलवा आने से गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है और दो गायों की मलवे में दबने से मौत हो गई है। पट्टी चौथान के जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी ने कहा कि अत्यधिक बारिश से चौथान पट्टी में भारी नुकसान हुआ है। आपदा के समय सभी लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है और सुरक्षित जगह पर रहना है। कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में सभी प्रभावित लोगोंं के साथ है।