जोधपुर , जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने 28 अगस्त 2025 को सभी विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय संभावित जलभराव और आपदा की स्थिति से बचने के लिए लिया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) अंजुमन ताहिर ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 और 34 के तहत यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, 28 अगस्त को : सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शिक्षक, अधिकारी और अन्य कर्मचारी अपने कार्य पर यथावत उपस्थित रहेंगे।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में आगामी घंटों में भारी से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।
अभिभावकों से अनुरोध है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें।
00