झमाझम बरसे मेघा, गर्मी व उमस से मिली राहत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में भीषण गर्मी व उमस झेल रहे लोगों को सोमवार दोपहर हुई बारिश से काफी राहत मिली। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर सुहावने मौसम का आनंद लिया। बारिश के बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए हुए थे।
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी व उमस ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया था। चिलचिलाती धूप व उमस के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के बाद झमाझम बारिश होने लगी। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद भी पूरे दिन बारिश चलती रही। रूक-रूक कर हो रही बारिश से आमजन को काफी उमस व गर्मी से काफी राहत मिली। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर सुहावने मौसम का आनंद लिया। वहीं, बारिश के कारण कुछ जगह पानी भी एकत्र हुआ। बरसात से पूर्व नालियों की सफाई न होने के कारण ऐसी स्थिति देखने को मिली। आमजन का कहना था कि बरसात से पूर्व शहर में नालियों की सफाई करवाई जानी चाहिए थी। लेकिन, नगर निगम ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में बरसात होने पर शहरवासियों को जलभराव की स्थिति से जूझना पड़ सकता है।