जोरदार बारिश ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल
विकास मोहल्ले में घर में घुसा पानी, सामान हुआ खराब
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में मंगलवार को हुई जोरदार बारिश ने अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। सतपुली के विकास मोहल्ले में पानी की निकासी न होने से जयकृत सिंह रावत के मकान में बरसात का पानी व मलबा घुसने से भारी नुकसान हो गया। मकान में निवास करने वाले दो किराएदार परिवारों का सामान खराब हो गया।
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया। वही पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। उधर सतपुली बाजार में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली। वही, देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग पर ओडल सैन के समीप मलवा आने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। बांघाट पुल पर मलबा इस कदर आ गया कि आवाजाही ठप हो गई और पहले से क्षतिग्रस्त पुल के और ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन गई। जिसके बाद प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से मलबा हटाया। बारिश से द्वारीखाल ब्लाक कार्यालय के समीप बना एक अतिरिक्त भवन क्षतिग्रस्त हो गया। सतपुली के एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि राजस्व प्रशासन ने जर्जर अवस्था व नदी के समीप वाले एक दर्जन भवनों को खाली करने के भी नोटिस जारी किए हैं।