गंगोत्री-यमुनोत्री में जमकर हुई बारिश
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी जिले में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। जिसके चलते गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत उत्तरकाशी व आसपास इलाकों में जमकर बारिश हुई। जिले में शाम चार बजे के बाद आंधी तूफान के बीच तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। बारिश की बौछारों से लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत की सांस ली।
बीते सोमवार को मौसम विभाग ने भी पहाड़ी जिलों में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। उत्तरकाशी जिले में बुधवार को दोपहर तक मौसम साफ रहा और तेज धूप रही। लेकिन शाम 4 बजे के बाद अचानक मौसम में बदला और अंधड़ के साथ ही कुछ देर बाद झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम में खूब बारिश हुई। बारिश के बीच भक्तों ने धामों में मां गंगा व यमुना के दर्शन किए। दोनों धाम में बारिश होने से तापमान काफी गिरा है, जिससे यहां तीर्थयात्री ठंड से सिहरते दिखे। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के अलावा डुंडा, भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला, मोरी आदि जगहों भी जमकर बारिश हो रही है। वहीं पिछले कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी के बीच आसमान राहत बनकर बरसा। बारिश के बीच चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से जारी है। इसके साथ ही गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।