हिंडोलाखाल में भारी बारिश से बीईओ कार्यालय भवन हुआ जमींदोज
नई टिहरी। ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में भारी बारिश से उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन पूरी तरह जमींदोज हो गया। वहीं इसके निकट स्थित बेसिक स्कूल का भी काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शिक्षा विभाग ने इसके लिए लोनिवि की ओर से भवन के नीचे पार्किंग के लिए की गयी खुदाई की जिम्मेदार बताया है।
ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में डेढ़ वर्ष पूर्व बना उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय भारी बारिश से ध्वस्त हो गया। इसके नीचे स्थित पुश्ता कुछ दिन पहले धंसना शुरू हो गया था। जिसको देखते यहां से बीआरसी कार्यालय में शिफ्टिंग की जा रही थी। फर्नीचर को ले जाने से पहले ही यहां दो मंजिला भवन धराशाई हो गया। वहीं इससे सटे प्राथमिक विद्यालय की मिड डे मील की रसोई, खेल मैदान आदि भी ध्वस्त हो गए। स्कूल में पचास से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ते हैं। ऐसे में उनके लिए भी यहां जोखिम बढ़ गया है। बीईओ श्रीकांत पुरोहित के अनुसार, उन्होंने तहसील दिवस में भी यहां धंस रहे पुश्ते का मामला रखा गया था। माना जा रहा है कि कार्यालय व स्कूल के ठीक नीचे लोनिवि विभाग की ओर से पार्किंग के लिए की गई बेतरतीब खुदाई व पुस्ता निर्माण में लापरवाही से यहां भूधंसाव की स्थिति बनी है। फिलहाल यहां बेसिक स्कूल के भी इसकी जद में आने से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को खतरा बढ़ गया है। स्थानीय जनता ने स्कूल को यहां से शिफ्ट किये जाने की मांग की है।