भारी बारिश से कई भवनों को नुकसान, दो वाहन क्षतिग्रस्त
चम्पावत। विकास खंड लोहाघाट और बाराकोट में भारी बारिश से दीवार ढहने से कई भवनों को खतरा पैदा हो गया है। उप जिला चिकित्सालय की दीवार ढहने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विकास खंड लोहाघाट के किमतोली में प्रहलाद अधिकारी और गोकुल धपोला के मकान के पास दीवार ढहने से मकान खतरे में आया है। इसके अलावा राम सिंह,मान सिंह,केदार सिंह,निलाप सिंह,भगत सिंह के उपजाऊ खेत बह गए हैं। जिपं सदस्य प्रतिनिधि मोहित पाठक ने मौके पर जाकर प्रशासन से मुआवजा दिलाने की अपील की है। किमतोली के माधो सिंह अधिकारी ने कहा कि लोनिवि के स्क्रबर बंद होने के कारण पानी भवनों में आ रहा है। बाराकोट में पार्वती वर्मा और गणेश लाल वर्मा के आवासीय भवन को नुकसान पहुंच गया है। रैगांव के तापनीफाट तोक निवासी लाल सिंह पुत्र शेर सिंह के मकान के आगे की दीवार ढह गई है। नौमाना गांव में मनोरथ पुत्र जय दत्त का आवासीय भवन बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है।