कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार में फंसे भारी वाहन, पहाड़ों में होने लगी आवाश्यक सामग्री की किल्लत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य पिछले आठ दिन से ठप पड़ा है भारी वाहनों का आवागमन
पर्वतीय क्षेत्र के अधिकांश पेट्रोल पंप पर खत्म होने लगा डीजल व पेट्रोल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य भारी वाहनों का आवागमन ठप होने से पर्वतीय क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल सहित अन्य आवाश्यक सामग्री की किल्लत होने लगी है। कई पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष कई समस्याएं पैदा होने लगी है।
13 जुलाई की रात हुई अतिवृष्टि से लालपुल से करीब पांच सौ मीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा धराशायी हो गया था। नतीजा, पिछले आठ दिन सेे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद पड़ी हुई है। हालांकि, फल-सब्जी सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं छोटे वाहनों से पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही हैं। लेकिन, डीजल-पेट्रोल सहित अन्य खाद्यान्न के ट्रक पहाड़ नहीं चढ़ पा रहे हैं। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में कई समस्याएं उपन्न होने लगी है। दुगड्डा, डाडामंडी, गुमखाल, लैंसडौन, सतपुली, पाटीसैंण, दुधारखाल, एकेश्वर, नौगांवखाल, चौबट्टाखाल, पोखड़ा सहित अन्य बाजारों में खाद्य आपूर्ति की किल्लत बढ़ने लगी है। कई दुकानों में आटा, चावल, चीनी, तेल सहित अन्य जरूरी खाद्या सामग्री खत्म हो चुकी है। व्यापारियों ने बताया कि उनके भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से उनके पास पर्याप्त सामान नहीं पहुंच पा रहा है।

कई व्यापारियों ने बढ़ाए दाम
पर्वतीय क्षेत्रों में आवाश्यक सामग्री के पर्याप्त मात्रा में न पहुंचने की बात कहकर कई व्यापारियों ने आवश्यक सामग्री के दाम बढ़ा दिए है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई स्थानों पर आटा, चावल व अन्य सामग्री के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। ऐसे में यदि समय रहते भारी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हुई तो ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पहाड़ चढ़ने के इंतजार में भारी वाहन
लालपुल से करीब पांच सौ मीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा धराशायी होने के बाद कई भारी वाहन सिद्धबली के समीप खड़े होकर मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से धराशाीय हिस्से में पुश्ते का निर्माण करवाया जा रहा है। पुश्ता निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उम्मीद है कि सोमवार से भारी वाहन पर्वतीय क्षेत्रों के लिए संचालित होने लगेंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई चुनौतियां
भले ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने अतिवृष्टि से धराशायी हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के मलबे व बोल्डर को साफ कर यातायात सुचारु करवा दिया हो। लेकिन, राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब भी कई चुनौतियां है। हल्की बारिश होने पर पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिर रहा है। साथ ही कई स्थानों पर मार्ग के ढहने का खतरा भी बना हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग जेसीबी की मदद से लगातार बोल्डर व मलबे को साफ करने के कार्य में जुटा है।

फोटो: 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!