पिथौरागढ़। मैदानी क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आवाजाही करने वाले वाहनों को अब रात आठ बजे बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। पुलिस ने आगामी दीवाली पर्व को देखते हुए नया यातायात प्लान जारी किया है। टैक्सी स्टेंडों में खड़े होने वाले वाहनों के स्थान में भी फेरबदल किया है। नया यातायात प्लान आगामी 21 से 24 अक्तूबर तक लागू रहेगा। सोमवार को नगर में एसपी लोकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान दीवाली पर्व के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न मार्गो के लिए नया यातायात प्लान जारी किया है। जिसके मुताबिक हल्द्वानी, टनकपुर से आने वाले भारी वाहन धमौड़ में पार्क होंगे। रात आठ बजे बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश की अनुमति होगी। झूलाघाट, वड्डा से आने वाले सभी छोटे वाहन देव सिंह पार्किंग में खड़े होंगे। एपीएस से कुमौड़ तक दिनवार सड़क किनारे लोग वाहन पार्क करेंगे। धारचूला मार्ग से आने वाले सभी वाहन ग्रिफ बैंड में ही पार्क किये जाएंगे। सिल्थाम से गांधी चौक के बीच दोपहिया वाहनों की इंट्री प्रतिबंधित होगी।घ्नगरपालिका क्षेत्र में आने वाले वाहनों को सोरगढ़ स्थित किला पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। पार्किंग में जगह न होने की दशा में चंडाक रोड स्थित उल्का मन्दिर के समीप पार्क किये जायेंगे। शहर की आंतरिक सड़कों पर पूर्व की तरह ही वनवे व्यवस्था लागू रहेगी।